
* 17 से 19 तक तीसरे राउंड के तहत होगा पंजीयन
* 21 को तीसरे राउंड की मेरीट सूची होगी घोषित
अमरावती/दि.17 – मनपा क्षेत्र में स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों की कक्षा 11 वीं मं प्रवेश हेतु चलाई जा रही केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत 17 से 19 अगस्त तक प्रवेश का विशेष तीसरा राउंड होगा. जिसके तहत 19 अगस्त तक इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किये जा सकेंगे. जिसके उपरान्त 21 अगस्त को मेरीट सूची घोषित होगी तथा 22 व 23 अगस्त को तीसरे राउंड के तहत प्रवेश दिये जाएंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने बताया कि, अब तक कक्षा 11 वीं की कुल उपलब्ध 16,160 सीटों में से 9238 सीटों पर प्रवेश निश्चित हो चुके है तथा अब भी 6922 सीटें रिक्त है. जिनमें कला शाखा की 1772, वाणिज्य शाखा की 1432, विज्ञान शाखा की 1706 व एचएससीवीसी शाखा की 2012 सीटों का समावेश है. अत: कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों ने प्रवेश मिलने को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए. क्योंकि कक्षा 11वीं की सभी शाखाओं में अब भी भरपूर सीटें उपलब्ध है.
* अब तक हुए प्रवेश की स्थिति
शाखा कुल सीटें प्रवेश रिक्त सीटें
कला 3590 1818 1772
वाणिज्य 2890 1458 1432
विज्ञान 7300 5594 1706
एचएससीवीसी 2380 368 2012
कुल 16160 9238 6922