अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूज्य दादा गुरू के 692 वां स्वर्गारोहण दिवस

दादावाडी में गुरूदेव पूजन

* बोथरा परिवार लाभार्थी
अमरावती/ दि. 27-श्री संघ को सकुशल रखनेवाले, अपने भक्तों को दर्शन देनेवाले तीसरे दादा गुरूदेव श्री जिन कुशल सूरी जी के 692 वें स्वर्गारोहण दिवस उपलक्ष्य आज दादावाडी में दादा गुरूदेव पूजन किया गया. परम पूज्य विचक्षण श्री जी म. सा. की सुशिष्या हर्ष यशा श्री जी म. सा. की सुशिष्या मोक्ष रत्ना श्री जी, विधि रत्ना श्री जी, म.सा. की निश्रा में कार्यक्रम संपन्न हुआ. उसी प्रकार परम पूज्य आचार्य शिव मुनि जी म. सा. की सुशिष्या अरूणा प्रभा श्री जी थाना 4 बडनेरा से विहार कर दादावाडी पधारी. पूजा में दोनों साध्वी मंडल की निश्रा में बहुत ही विधि से एवं श्रध्दा भाव से दोनों पूज्य साध्वी मंंडल से मधुर कंठ से स्तवन द्बारा गुरूदेव पूजन संपन्न हुआ. पूजन एवं गौतम प्रसादी के लाभार्थी परिवार देवराज बोथरा, गोेकुलचंद बोथरा, सुगनचंद बोथरा परिवार रहे. बडी संख्या में समाज बंधुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

Back to top button