अमरावती

7/12 और फेरफार पंजीयन मिलेगा ई-सेवा केंद्र में

अमरावती /दि. 13– राजस्व विभाग की सेवा अधिक लोकाभिमुख होने के लिए शासन ने ई-सेवा केंद्र शुरु किए है. इसके मुताबिक 7/12 तथा फेरफार पंजीयन के लिए पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. गांव में ही ‘आपले सरकार सेवा केंद्र’ पर सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. इस कारण दर्यापुर उपविभागीय दर्यापुर व अंजनगाव सुर्जी तहसील के नागरिकों को ई-सेवा केंद्र का इस्तेमाल करने का आह्वान दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी ने किया है.

पटवारी कार्यालय से मिलनेवाले कागजपत्र 7/12, 8(अ) तथा अपंजीकृत पंजीयन जैसे वारिस, बंटवारा पत्र, मृतक के नाम कम करना, अधिकार छोडना, बोजा चढाना, बोजा कम करना आदि स्वरुप के पंजीयन 7/12 अभिलेख में करने के लिए पटवारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है. केवल 25 रुपए में ई-सेवा केंद्र, महाऑनलाईन सेतू सुविधा केंद्र, आपले सरकार सेवा केंद्र के जरिए सुविधा उपलब्ध की गई है.

Related Articles

Back to top button