अमरावती

चार माह में 7.23 लाख महिलाओं का एसटी से सफर

सम्मान योजना का लिया लाभ

* चांदूररेल्वे, दर्यापुर, परतवाड़ा अव्वल
अमरावती/दि.26- राज्य परिवहन निगम की महिला सम्मान योजना को जिले में जोरदार प्रतिसाद मिला है. गत 17 मार्च से अब तक 7.25 लाख महिलाओं ने आधे टिकट पर एसटी बसों से सफर किया है.गांव-देहात में योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है. परतवाड़ा में 98 हजार तो दर्यापुर में 1 लाख 4 हजार से अधिक महिलाओं ने एसटी बसों से सफर किया. चांदूर रेल्वे में 1 लाख 11 हजार से अधिक महिला यात्रियों ने यात्रा की.
उल्लेखनीय है कि महिलाओं की लगभग ढाई करोड़ के आधे टिकट के दाम राज्य सरकार चुकाने जा रही है. उसी प्रकार एसटी निगम की सेवा सुविधा में भी बढ़ोतरी का प्रयत्न है. एसटी बसों में किराया आधा होने से महिला वर्ग को सुविधा हुई है और वे अनेक स्थानों पर जा-आ रही है. गर्मी की छुट्टियों से ठीक पहले यह सुविधा शुरु हो जाने से भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने योजना का लाभ उठाया.
डेपोनिहाय महिला यात्री
अमरावती 85821
बडनेरा 53730
परतवाड़ा 98743
वरुड 79684
चां.रेल्वे 117891
दर्यापुर 103007
मोर्शी 90880
चांदूर बा. 94088
2 करोड़ की आमदनी
एसटी बसों की रियायती किराए से यात्रा करने वाली महिलाओं ने अमरावती जिले में 2 करोड़ 4 लाख की कमार्ई निगम को करवाई है. बेशक सर्वाधिक 35 लाख परतवाड़ा, 26 लाख चांदूर रेल्वे, इसके बाद अमरावती 28 लाख की आमदनी महिला यात्रियों के किराए से हुई है.

Related Articles

Back to top button