* विगत वर्ष की तुलना में 26. 10 प्रतिशत वृध्दि
अमरावती/दि.14– मध्य रेलवे मुंबई विभाग को गत अक्तूबर माह में माल यातायात से 802 करोड की आय प्राप्त हुई है. कुल 7.35 दशलश टन माल यातायात द्बारा रेलवे की आय में पिछले वर्षो की तुलना में 4 प्रतिशत से वृध्दि की है. अक्तूबर के किसी भी माह में यह अभी तक के सबसे अधिक मासिक ओरिजिनेट लोडिंग की गणना की है. 802 करोड के यातायात सहित मध्य रेलवे ने अक्तूबर 2023 मेंं 7.35 दशलक्ष टन इतना सर्वोत्तम माल यातायात लोडिंग में रेलवे ने अक्तूबर माह में 7.35 दस लाख टन माल यातायात किया है. अक्तूबर 2022 माह में 5.97 दस लाख टन लोडिंग की तुलना में 23.01 प्रतिशत अधिक है. मध्य रेलवे ने महिने के 7.07 मैट्रिक टन लक्ष्य पूरा किया है. जो 4 प्रतिशत की वृध्दि दर्शाता है. यह अक्तूबर के किसी भी महिने का सर्वोत्तम लोडिंग है. मुंबई, नागपुर, सोलापुर, भुसावल व पुणे इन पांचों विभाग में माल यातायात से 802 करोड की आय प्राप्त हुई है.
मध्य रेलवे ने अप्रैल- अक्तूबर 2023-24 इस कालावधि के लिए 49.03 मैट्रिक टन लोडिंग का पंजीयन हुआ है. जो अप्रैल से अक्तूबर 2022में 43.98 मैट्रिक टन था. उसमें 11.50 प्रतिशत वृध्दि हुई है. अक्तूबर 2022 में 636 करोड की तुलना में अक्तूबर 2023 में 802 करोड रूपये का यातायात राजस्व प्राप्त हुआ है. जो विगत वर्ष की तुलना में 26.10 प्रतिशत है.