अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनिशा ट्रेडिंग एप से 7.45 लाख ठगे

यशो मंगल कालोनी के सेवानिवृत्त से फ्रॉड

अमरावती /दि.17– ऑनलाइन फ्रॉड बढते जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग लगातार शिकार बन रहे है. शेयर बाजार में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर अनिशा ट्रेडिंग एप से एक सेवानिवृत्त व्यक्ति को ठगा गया. फ्रॉड में उनसे 7 लाख 45 हजार की धोखाधडी की गई. यह घटना 16 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच होने की जानकारी पीडित ने पुलिस के साइबर थाने को दी. उनकी शिकायत पर अनिशा ट्रेडिंग एप और एक निजी सहकारी बैंक के खातेधारक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 319 (2) और 318 (4) तथा सूचना तकनीकी कानून की धारा 66 सी और 66 डी के तहत अपराध दर्ज किया है. सेवानिवृत्त 66 वर्षीय व्यक्ति यशो मंगल कालोनी कठोरा नाका निवासी है. निरीक्षक आसाराम चोरमले इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Back to top button