अचलपुर-चांदुर बाजार के चेकपोस्ट पर नकद 7.50 लाख रुपए पकडे गए
एसएसटी दल की कार्रवाई
परतवाडा/दि.9– विधानसभा चुनाव निमित्त सुरक्षा की दृष्टि से जिले के विभिन्न स्थानों पर और महाराष्ट्र की सीमा पर चेकपोस्ट खडे कर एसएसटी व पुलिस दल द्वारा संयुक्त रुप से वाहनों की जांच अभियान चलाया जा रहा है. अब तक नकद लाखों रुपए जब्त किए गए है. शुक्रवार 8 नवंबर की शाम 6 बजे के दौरान अचलपुर-चांदुर बाजार चेकपोस्ट पर एसएसटी दल क्रमांक 2/3 ने बडी कार्रवाई करते हुए अमरावती से परतवाडा की तरफ जानेवाली हुंडाई आय-20 कार से नकद 7 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए.
जानकारी के मुताबिक चेकपोस्ट पर एसएसटी का दल तैनात रहकर वाहनों की जांच कर रहा था तब शाम 6 बजे के दौरान अमरावती से परतवाडा मार्ग की तरफ से आनेवाली एमएच 27-बीझेड-6428 क्रमांक की हुंडाई आय-20 कार में जांच के दौरान 7 लाख 50 हजार रुपए पाए गए. इस वाहन में परतवाडा के कुंदन यादव, विशाल काकडे, अभिजीत पाटिल और ऋषिकेश दुर्गे सवार थे. यह नकद रकम 8 नवंबर को सीलबंद पेटी में उपकोषागार कार्यालय अचलपुर में जमा की गई. यह कार्रवाई एसएसटी दल के प्रमुख पंकज बोनखडे, पुलिस जमादार संजय ठाकरे और पवन ठाकरे के दल ने की. अचलपुर के चुनाव निर्णय अधिकारी बलवंत अरखराव और सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. संजय गरकल के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया की गई. इस जब्ती की कार्रवाई में नोडल अधिकारी मनीष देशमुख, लक्ष्मीकांत तिवारी, आचारसंहिता सहायक परवेज पठान और दल समन्वयक अजय दाभणे का समावेश था.