अमरावती

7.80 लाख घरों में अब भी नल कनेक्शन नहीं

जलजीवन अंतर्गत 4237 योजनाओं की मात्रा

अमरावती/दि.17-ग्रामीण भागों के सभी परिवारों को सन 2024 तक हर घर नल से जल के अनुसार जलापूर्ति व प्रत्येक घर में वयक्तिक नक कनेक्शन द्वारा कम से कम 55 लिटर हर रोज गुणवत्तापूर्ण पानी देने का सरकार का संकल्प है. पश्चिम विदर्भ में 19.13 लाख घरों में से 7.80 लाख घरों में नल कनेक्शन नहीं होने की जानकारी होने के साथ ही इसके अंतर्गत वर्षभर में 3.10 लाख नल कनेक्शन दिए जायेंगे.
केंद्र शासन पुरस्कृत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम यह जलजीवन मिशन में समाविष्ट किया गया है. इसके अंतर्गत जिला पानी व स्वच्छता मिशन की ओर मिशन को अमल में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है व जिलाधिकारी इस मिशन के अध्यक्ष हैं. इस मिशन के लिए केंद्र व राज्य शासन ने निधि उपलब्ध करवाई है व विहित अवधि में खर्च करना पड़ेगा.
इस मिशन अंतर्गत पश्चिम विदर्भ में पांचों जिला परिषदों ने 4166 व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा 71 ऐसे कुल 4237 वार्षिक कृति लेखाजोखा तैयार किया. इसकी प्राथमिक कीमत 3371.55 करोड़ है. इनमें से 2761 कामों को तकनीकी व 2465 कामों को प्रशासकीय मंजूरी व 1989 कामों को कार्यारंभ आदेश दिया गया है.

नल कनेक्शन की सद्य स्थिति
पश्चिम विदर्भ में कुल 19,13,512 घर हैं. इनमें से 11,33,303 घरों में नल कनेक्शन है. अब तक 7,80,209 घरों में नल कनेक्शन नहीं. इनमें अमरावती जिले में 3,,29,408, अकोला 2,50,242, बुलढाणा 4,68,908, यवतमाल 5,17,067 व वाशिम जिले में 2,20,674 घरों का समावेश है. इनमें से 4,95,352 घरों को वर्षभर में नल कनेक्शन दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button