अमरावती/दि.25– जिले में नियमित और समय के भीतर 46 हजार किसानों ने फसल कर्ज अदा किया है. इस कारण इन किसानों का 7 करोड़ 93 लाख रुपए का ब्याज बैंक ने माफ किया है. डॉ. पंजाबराव देशमुख ब्याज सुविधा योजना के तहत यह लाभ किसानों को दिया गया है.
निश्चित अवधि में फसल कर्ज अदा करने वाले किसानों के लिए शासन द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख ब्याज सुविधा योजना शुरु की गई है. जिन किसानों ने संबंधित बैंकों से फसल कर्ज लिया, उन्हें 31 मार्च से पूर्व कर्ज लौटाना आवश्यक था. जिले में वर्ष 2022 से 23 के दौरान खरीफ का 1 लाख 3 हजार 50 किसानों को 793 करोड़ 75 लाख का कर्ज वितरण किया गया था. इसमें से 46 हजार किसानों ने फसल कर्ज 31 मार्च के पूर्व ही संबंधित बैंकों को लौटा दिया. इस कारण इन किसानों का 7 करोड़ 93 लाख रुपए का ब्याज माफ किया गया है. नियमित और निश्चित अवधि में फसल कर्ज लौटाने वाले किसानों के लिए यह योजना है. हर वर्ष बैंक की तरफ से इस योजना का लाभ किसानों को दिया जाता है. इस कारण किसानों द्वारा वर्षभर में लिया कर्ज 31 मार्च के भीतर बैंक में जमा करना आवश्यक है. ऐसे किसानों से एक रुपया भी ब्याज नहीं लिया जाता. डॉ. पंजाबराव देशमुख ब्याज सुविधा का लाभ लेने का आवाहन प्रशासन की तरफ से किया गया है.