अमरावतीमहाराष्ट्र

8 वर्षो से फरार 7 गिरफ्तार

पुलिस ने दबोची दो महिला आरोपी भी

अमरावती/दि.25– फ्रेजरपुरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अनेक प्रकरणों में वांछित आरोपियों की धरपकड शुरू की है. दो दिनों में दो महिलाओं सहित सात आरोपियों को पुलिस ने बंदी बनाया है. जिसमें से कुछ आरोपी पुलिस को आठ वर्षो से चकमा दे रहे थे. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी, डीसीपी और एसीपी के मार्गदर्शन में थानेदार नीलेश करे, सुनील शेलके, सचिन बागडकर, उमेश गिरोडकर, विक्की यादव ने की. उन्होंने बताया कि आरोपी पकड मुहिम जारी रहेगी.
पकडे गए आरोपियों में कृष्णा दीपक वाकडे (29, कल्याण नगर), जय राम चोपडे (45, यशोदा नगर), प्रमोद रामदास हरणे (47, यशोदा नगर), आकाश गजानन तायडे (32, महादेव खोरी), प्रफुल्ल सुधाकर लांजेवार (49, प्रिया कॉलोनी) एवं दो महिला आरोपियो का समावेश है. पुलिस ने तीन दिनों में 21 वांछितों को दबोचने का दावा किया है.

Back to top button