गुप्ता ढाबे पर हुए सशस्त्र संघर्ष मामले के 7 आरोपी गिरफ्तार
बडनेरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि.28– बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित गुप्ता ढाबे पर गुरुवार 26 अक्तूबर की रात हुए सशस्त्र संषर्घ के मामले में बडनेरा पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 26 अक्तूबर की रात 11.35 बजे के दौरान बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित गुप्ता ढाबे पर योगेश राजू बागडे (22) नामक युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गया था. उस समय वहां मिलचाल के कुछ युवक पहले से ही मौजूद थे. इन युवकों में से एक नाबालिग ने योगेश बागडे और उनके दोस्तों के पास आकर दोपहर के समय हुई गालीगलौज पर से विवाद शुरु कर दिया. तब योगेश के दोस्त प्रेम चौधरी ने मध्यस्थी करने का प्रयास किया. लेकिन विवाद बढता गया. तब नाबालिग के साथी राहुल खोब्रागडे ने अपने पास का चाकू निकालकर नाबालिग के हाथ में थमाया और उस चाकू से नाबालिग ने प्रेम चौधरी पर हमला कर दिया. चाकू से हमला होते ही योगेश के अन्य दोस्त बीचबचाव करने गए तब शैलेश मालाधारी घायल हो गया. नाबालिग के अन्य साथियों ने योगेश के दोस्त शैलेश मालाधारी, प्रेम चौधरी, नरेंद्र चौधरी पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में शैलेश नरेंद्र और प्रेम तथा योगेश बागडे गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और जख्मियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हमले के बाद आरोपी वहां से रफू चक्कर हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर उन्हें कल रात धारा 326, 147, 148, 149, 504 के तहत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग के अलावा यश गेडाम, सूरज टाले, धीरज टाले, पीयूष गेडाम, बबलू गोसावी, तेजस मोहड, राहुल खोब्रागडे का समावेश है. इन आरोपियों को आज अदालत ने पेश किया जाएगा.