अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

मृद व जलसंधारण पेपर लीक मामला

* नांदगांव पेठ व क्राइम ब्रांच की बडी कार्रवाई
* गिरफ्तार आरोपियों की संख्या हुई 10
अमरावती/दि.29– मृद व जल संधारण विभाग की पदभर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के मामले में नया मोड आया है. इस प्रकरण की शिकायत करनेवाले एआरएन एसोसिएटस के परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक मयुर बडगुजर सहित 7 आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण के आरोपियों की संख्या अब 10 हो गई है. इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा, ऐसा मामले की जांच करनेवाले नांदगांव पेठ के थानेदार हणमंत डोपेवाड ने कहा है.

21 फरवरी को नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले ड्रीमलैंड के एआरएन एसोसिएट्स परीक्षा केंद्र पर मृद व जल संधारण विभाग के पेपर को संबंधित विभाग के अधिकारी प्रशांत आवंतकर ने यश कावरे नामक उम्मीदवार को नकल के माध्यम से सवालों के जवाब लिखकर दिए थे. लेकिन अन्य विद्यार्थी द्बारा यह बात प्रकाश में लाने के बाद पेपर लीक का मामला चर्चा में आ गया था. परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों द्बारा किए गये हंगामे के बाद एआरएन एसोसिएट के व्यवस्थापक मयुर बडगुजर ने इस प्रकरण में नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की थी. तब पुलिस ने यश कावरे को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इस प्रकरण को गंभीरता से ले रही है. हर दिन नई बात इस प्रकरण में बाहर आ रही है. 26 फरवरी को राहुल लिंगोट और किशोर डोंगरे नामक दलालोां को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार की रात शिकायतकर्ता मयुर रविंद्र बडगुजर (33), स्वप्नील राहुल सालुंखे (32), प्रतीक राठी (30), संगमेश्वर नामदेव सरकाले (25), उद्देश विनोद कालबांडे (25), रोहण जयप्रकाश अडसड (36) और शंतनू सुनील बर्वे (20) को गिरफ्तार किया गया.

पेपर लीक प्रकरण के बाद पुलिस द्बारा ली गई कडी भूमिका के कारण अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है. जल्द ही मुख्य सूत्रधार पकडने में पुलिस को सफलता मिलनेवाली है. लेकिन इस प्रकरण में नकल पहुंचाने वाले आरोपी अधिकारी प्रशांत आवंतकर अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस द्बारा गहन जांच की जा रही है. ऐसी जानकारी थानेदार हणवंत डोपेवाड ने दी.

Back to top button