अमरावती/दि.3 – चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जमापुर शिवार में स्थित ईश्वरी पोल्ट्री फार्म पर बीती रात चांदूर बाजार पुलिस के पथक ने छात्रा मारकर 7 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वहीं 6 आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से 31 हजार रुपए नगद सहित 3 फोरविलर, 1 इलेक्ट्रीक बाईक व 3 मोबाइल फोन ऐसे कुल 25 लाख 11 हजार रुपए का साहित्य भी जब्त किया.
छापे की इस कार्रवाई में ईश्वरी पोल्ट्री फार्म के संचालक संतोष मानापुरे सहित कुंजबिहारीसिंह रघुनाथसिंह शेखावत (कांडली), स्वप्निल अनिल ढोबले (अमरावती), मनीष ओझा धुर्वे (सातनेर), दीपेश सदानंद कोरटिया (कांडली), सुभाष बारी (आठनेर), अक्षय डेमले (अचलपुर), सौरभ खंडेलवाल (अचलपुर), योगेश वानखडे (अमरावती), नितिन पंचभुले (अमरावती), अजय डेमले (अचलपुर) तथा अन्य 4 ऐसे कुल 13 आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. साथ ही ईश्वरी पोल्ट्री फार्म में जुआ खेल रहे 13 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, थानेदार सूरज बोंडे के मार्गदर्शन में एपीआई नरेंद्र पेंदोर, पीएसआई शैलेश मस्के, हेपोकां आशीष इंगले, नापोकां अजय ठाकरे व नितेश गाढवे तथा पोकां मिलिंद वाटाणे द्बारा कार्रवाई की गई.