चांदूर बाजार/दि.26– तहसील में मिर्जापुर एकमात्र पूर्ण ग्राम पंचायत के चुनाव में सातों सदस्यों के विरोध में एकभी नामांकन नहीं आने से इन सातों सदस्यों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. निर्विरोध हुए यह सभी सदस्य भाजपा के पुरस्कृत है. कई वर्षों से यहां पर रहनेवाला प्रहार का वर्चस्व समाप्त हो गया है. तहसील के एकमात्र मिर्जापुर अफजलपुर नजरपुर इमामपूर गट ग्रामपंचायत के लिए होने वाले चुनाव के लिए सात सदस्यों के सीट के लिए केवल सात सदस्यों ने ही नामांकन भरा था. इसलिए चुनाव निर्णय अधिकारी ने इन सातों सदस्यों को निर्विरोध विजयी घोषित किया.
मिर्जापुर ग्रामपंचायत के प्रभाग क्रमांक एक के सामान्य प्रवर्गा के चंदन मधुकरराव वाहने, अनुसूचित जाति महिला प्रवर्ग के लिए आम्रपाली अंकुश गवई, सामान्य महिला प्रवर्ग से अश्विनी धनंजय निंभोरकर, प्रभाग क्रमांक दो में अनुसूचित जाति सामान्य प्रवर्ग में अशोक राजाराम उके, अनुसूचित जाति महिला प्रवर्ग से कुसुम अशोकराव उके, प्रभाग क्रमांक तीन में अनुसूचित जाति सामान्य प्रवर्ग से प्रतीक्षा विकास वाहने, तथा अनुसूचित जाति महिला प्रवर्ग से मनीषा मिलिंद घरडे ने नामांकन भरा था, किंतु उनके विरोध में एकभी नामांकन नहीं आने से उक्त सभी सातों सदस्य निर्विरोध रहे. सरपंच पद के चुनाव में कुल चार उम्मीदवार मैदान में है. आगामी 5 नवंबर को मतदान होगा. सभी विजयी उम्मीदवारों को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया और जल्लोष मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा अमरावती ग्रामीण जिला सचिव विलास तायवाडे, तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, पूर्व नगरसेवक गोपाल तिरमारे, अनुसूचित जाति मोर्चा के तहसील अध्यक्ष वैभव मनवर, भाजपा के पदाधिकारी रमेश तायवाडे, नितीन टिंगणे, भाजपा के सरपंच पद के उम्मीदवार अजिंक्य चुनडे तथा मिलिंद मेश्राम, अमोल गवली, धनंजय निंभोरकर, निकेश बोरालकर, दिलीप निंभोरकर, भाग्यदीप गजभिये आदि उपस्थित थे.