अमरावती

कत्ल के लिए ले जा रहे 7 गौवंश पकडे

अचलपुर व खरपी के दो युवक गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – जिले की शिरजगांव कसबा पुलिस ने कल नाकाबंदी के दौरान ग्राम खरपी के नाले के पास 7 गौवंश पकडे है. पकडे गए गौवंश की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने इस मामले में अचलपुर निवासी रमीज खा उर्फ बबलू वल्द कालू खा (32) व शेख रसीद शेख अब्दुल (38, खरपी) को गिरफ्तार किया है.
एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इस नाकाबंदी के दौरान उन्हें उक्त दो आरोपी कत्ल के लिए गौवंश ले जाते हुए दिखाई दिये. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए सातों जानवरों को पकडकर गौशाला में भेज दिये है.

Back to top button