अमरावती

विद्यापीठ में ४ कोरोना संक्रमित, ५ संदेहित

५ अगस्त तक विद्यापीठ का परीक्षा विभाग सील

प्रतिनिधि/दि.३

अमरावती – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय में अब तक ४ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. साथ ही ५ लोगों को कोरोना संदेहित माना जा रहा है. इसमें से अकेले परीक्षा विभाग में ही ३ कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिसके चलते परीक्षा विभाग को आगामी ५ अगस्त तक के लिए सील कर दिया गया है. वहीं इससे पहले विद्यापीठ के रसायनशास्त्र विभाग में एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. जिसकी वजह से समूचे विश्वविद्यालय में कोरोना को लेकर जबर्दस्त भय व चिंता का माहौल देखा जा रहा है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, लॉकडाउन काल के दौरान भी विद्यापीठ के परीक्षा विभाग में नियमित तौर पर कामकाज चल रहा था और अंतिम सत्र व अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को छोडकर अन्य सत्रों व अन्य वर्षों के परीक्षा परिणामों को घोषित करने का नियोजन किया जा रहा था. जिसके चलते परीक्षा विभाग काफी गहमागहमीवाला माहौल था. ऐसे में ही मूल्यांकन विभाग में कार्यरत एक ठेका कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद लर्निंग स्पायरल कंपनी का ऑनलाईन कामकाज संभालनेवाली एक महिला सहित एक पुरूष कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया. परीक्षा विभाग में एक साथ तीन कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते शुक्रवार को परीक्षा विभाग को सैनिटाईज किया गया और यहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया. जिसके तहत परीक्षा व मूल्यांकन विभाग के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने आदेश जारी किया कि, आगामी ५ अगस्त तक विद्यापीठ के किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को भी परीक्षा विभाग में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि, सरकार द्वारा सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी कार्यालयों में मात्र १५ प्रतिशत कर्मचारियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है. कींतु परीक्षा विभाग में इस नियम का पालन नहीं हुआ, ऐसा कहा जा रहा है और इस वजह से ही यहां पर अधिकारियों व कर्मचारियोें के बडे पैमाने पर आपसी संपर्क में आने की वजह से कोरोना का संक्रमण फैला.

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश गत रोज विद्यापीठ में ४ लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाते ही विवि प्रशासन द्वारा अब विद्यापीठ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिये गये है. जिसके चलते विगत दो दिनों के दौरान विद्यापीठ के अधिकांश कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवायी है. जिनकी रिपोर्ट मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि, बहुत जल्द विद्यापीठ में कई अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाये जा सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button