अमरावती

जबरन शुल्क वसूली रोकने 7 दिन का अल्टीमेटम

वार्षिक बजट से परीक्षा व प्रवेश शुल्क माफ करने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में भाजयूमो प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटील के मार्गदर्शन में जबरन शुल्क वसूल करने वाले महाविद्यालयों को समय पर रोककर विद्यार्थियों समेत पालकों को मानसिक त्रासदी से बचाने भाजयूमो प्रतिनिधि मंडल ने विद्यापीठ में दस्तक दी है. किसी भी स्थिति में प्रवेश व परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग भाजयूमो प्रदेश सचिव सोपान कनेरकर के नेतृत्व में कुलसचिव तुषार देशमुख से की गई.
कोरोना संकट के चलते सभी की आर्थिक स्थिति बिगड चुकी है. लॉकडाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्र का व्यवसाय व उद्योग ठप्प रहने से सर्वसामान्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड रहा था. उसका विद्यार्थियों के शैक्षणिक सुविधा व अन्य मुद्दों पर विपरित परिणाम हुआ है. जिससे विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क माफ करना चाहिए, इस तरह की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा व्दारा इससे पहले भी पत्र व्दारा पूर्व कुलगुरु मुरलीधर चांदेकर से निवेदन व्दारा की गई थी.
फिर भी कुछ महाविद्यालय जबरन विद्यार्थियों से शुल्क वसूल कर रहे है, इस तरह की मानसिक त्रासदी से अगर विद्यार्थी अथवा पालकों की जान को कुछ हुआ तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी कौन लेंगे, इस तरह का प्रश्न भाजयूमो प्रदेश सचिव ने उपस्थित किया है. पिछले वर्ष पालकों ने खिचतान करते हुये अपने पाल्यों की जरुरतें पूर्ण की. कोरोना जायेगा और बिखरी हुई आर्थिक घडी पूर्वपद पर आयेगी, इस तरह की आशा रहते समय ही दूसरी लहर में कोरोना ने विक्राल रुप लेते हुए नागरिकों के आर्थिक संकट को बढा दिया. स्वास्थ्य की समस्या समेत अनेकों के आगे परिवारिक भरनपोषण की गंभीर समस्या खडी है, ऐसे में परीक्षा अर्जी भरने बाबत महाविद्यालयों ने सूचना देकर भी 50 प्रतिशत विद्याथी्र परीक्षा अर्जी नहीं भर रहे है, ऐसा दिखाई दिया. इसके लिए पालकों की आर्थिक स्थिति जिम्मेदार है. विद्यापीठ ऑनलाइन परीक्षा ले रहा है, इस कारण इसमें बडी मात्रा में खर्च नहीं आता, ऐसा रहते समय संकट काल में विद्यार्थियों पर आर्थिक भुर्डंद क्यों इस तरह का प्रशन इस समय उपस्थित किया गया. विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क विद्यापीठ के आर्थिक बजट से माफ करे और लिया हुआ परीक्षा शुल्क वापस करे. महामारी का संकट नियंत्रण में आने तक विद्यापीठ ने नाममात्र परीक्षा शुल्क लेकर परीक्षा लेनी चाहिए, इस तरह की मांग इस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने की. इस समय भाजयूमो महामंत्री सागर महल्ले, महामंत्री भुषण हरकुट, महामंत्री अंकित चुंबले, ऋषिकेश देशमुख, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सचिन इंगले, जिला उपाध्यक्ष अंकुश सिलस्कर, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष केवल ढेंगेकर, अल्पेश जुनघरे, शुभम वैष्णव, विद्यार्थी विभाग संयोजक जयेश गायकवाड, कुणाल वेरुलकर, करण धोटे, धवल पोपट, सौरभ किटुकले, दिपेश रिछारिया व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button