अमरावती

बगाजी सागर के ७ दरवाजे खुले

वर्धा नदी में छोडा जा रहा पानी

  •  बांध में हो चुका ९८ फीसदी जलसंग्रह

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विगत पांच दिनों से धामणगांव रेल्वे तहसील में लगातार बारिश शुरू रहने के चलते बुधवार की दोपहर बगाजी सागर बांध के ७ दरवाजों को खोल दिया गया है. जिसकी वजह से वर्धा नदी में इस समय बाढ आयी हुई है. बता दें कि, निम्न वर्धा प्रकल्प अंतर्गत अमरावती व वर्धा जिले की सीमा पर ३१ दरवाजोंवाला बगाजी सागर बांध है. विगत पांच दिनों से इस बांध परिसर में लगातार बारिश शुरू है. जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ रहा है. इस बांध में इस समय २५३.३४ दलघमी यानी ८.९५ टीएमसी जलसंग्रह हो चुका है, जो इस बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता को ९८.२४ फीसदी है. जलसंग्रहण की इस स्थिति को देखते हुए इस बांध के ७ दरवाजों को ३० सेंटीमीटर से खोलकर प्रति सेकंड १९९ क्यूसेक पानी वर्धा नदी के जलपात्र में छोडा जा रहा है. इस आशय की जानकारी उपविभागीय अभियंता पवन पांढरे द्वारा दी गई है. साथ ही वर्धा नदी में बाढ की स्थिति रहने के चलते नदी किनारे बसे दिघी महल्ले, सोनोरा काकडे, नायगांव, आष्टा, चिंचोली तथा वरूड बगाजी इन गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. ऐसी जानकारी तहसीलदार भगवान कांबले द्वारा दी गई. साथ ही मंगरूलदस्तगीर के थानेदार श्याम वानखडे ने बतायाा कि, इस परिसर में पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे परिसर में पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button