मोर्शी में पकडे गये रेत तस्करी कर रहे 7 डंपर
राजस्व विभाग के उडनदस्ते ने की कार्रवाई

मोर्शी / दि. 24– मध्यप्रदेश से क्षमता से अधिक रेत भरकर रेती की अवैध ढुलाई करनेवाले 7 डंपर वाहनों को राजस्व विभाग के उडनदस्ते ने पकडा. जिसमें से दो वाहन उपविभागीय कार्यालय व 5 वाहन मोर्शी पुलिस थाने के प्रांगण में जब्त करते हुए लाकर खडे किए गये.
बता दें कि पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के नदीपात्रों से चोरी छिपे तरीके से लाखों रूपयों के गौण खनिज की ढुलाई अमरावती जिले में बडे पैमाने पर होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिलाधीश के आदेश पर मोर्शी-वरूड परिसर में राजस्व विभाग के उडन दस्तों द्बारा सतत निगरानी की जाती है. इसी दौरान मोर्शी- वरूड मार्गपर दापोरी स्थित यावले पेट्रोल पंप के पास तथा मोर्शी – चांदुर बाजार मार्ग पर पेठे पेट्रोल पंप के पास पडोसी राज्य से रेत की अवैध ढुलाई कर रहे 7 डंपर वाहनों को पकडने में उडन दस्तों ने सफलता प्राप्त की और इन सातों वाहनों को जब्त करते हुए मोर्शी पुलिस थाने में लाकर खडा किया गया. इन सातों वाहनों में क्षमता से अधिक रेत लदी हुई थी और वाहन चालकों के पास इस रेत की रायल्टी से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं था. जिसके चलते सभी वाहनों को जब्त करते हुए दंडात्मक कारवाई की गई है.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सीमा बेहद नजदीक रहने के चलते मोर्शी तहसील में मध्यप्रदेश से ट्रक व डंपर के जरिए पशुओं एवं रेत की तस्करी जमकर होती है. पुलिस की पकड में आने से बचने के लिए ऐेसे वाहनों के चालक बडी तेज रफ्तार के साथ अपने वाहन चलाते हैं. जिसकी वजह से कभी भी कोई बडा हादसा घटित होने की संभावना भी बनी रहती है. ऐसे में रेत तस्करी करनेवाले इन वाहनों का स्थायी तौर पर बंदोबस्त किए जाने की क्षेत्रवासियों द्बारा लंबे समय से मांग उठाई जा रही है.