अमरावतीमुख्य समाचार

7 जुआरियों से 64 हजार का माल जब्त

सीपी विशेष स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/ दि.28– सीपी विशेष स्क्वाड की टीम ने 27 दिसंबर को फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडाली परिहारपुरा में खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान माया नगर में रहने वाले आकाश जाधव, बादल लुंड, संतोष सरवरे, शुभम पवार, लक्ष्मण पाठक, गोपाल नगर निवासी तुषार सरदार व अंकुश लाटकर को हिरासत में लिया. जुआरियों के पास से नगद 8 हजार 530 रुपए, 6 मोबाइल सहित 64 हजार 530 रुपयों का माल जब्त किया. सभी जुआरियों को फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया.
सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में सीपी स्क्वाड के एपीआई योगेश इंगले, सुभाष पाटील, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, रोशन वर्‍हाडे, जहीर शेख, रणजित गावंडे ने की.

Back to top button