7 छात्राओं का राज्यस्तरीय फैशन शो के लिए चयन
ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों का रैम्प पर दमदार कॅटवॉक
अमरावती/दि.29– जागतिक युवा कौशल्य दिन पर्व पर कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग द्बारा अमरावती विभाग के आईटीआई की छात्राओं के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों ने रैम्प पर दमदार कॅटवॉक किया. स्पर्धा में 7 छात्राओं का राज्यस्तरीय फैशन शो के लिए चयन किया गया है. जिन 7 छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय फैशन शो के लिए हुआ उनमें अमरावती की महिमा पिसोले, कृति मोरे, नांदूरा की भारती सोलंके, मोझरी की ज्ञानेश्वरी फुके, मुर्तिजापुर की दर्शना मसने, दारवा की रेश्मा राठोड, दिग्रस की स्नेहल पवार का समावेश है.
संभाग के पांचों जिले से 40 छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आईटीआई में विविध ट्रेड की शिक्षा ले रहे युवतियों ने बेहतरीन प्रस्तुती से सभी की वाहवाही देखी. जिला औद्योगिक शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी कमलाकर विसाले, सहायक संचालक नरेंद्र येते, प्राचार्य मंगला देशमुख, उप प्राचार्य राजेश चुलेट, विभागीय समन्वयक व्ही. आर. त्रिपाठी, मनिषा गुढे समेत विभिन्न मान्यवर कार्यक्रम में उपस्थित थे.