अमरावती

जिले में 7 लाख 28 हजार क्विंटल चना खरीदी

अमरावती/दि.27– नाफेड द्वारा दिए गए नये लक्षांक को पूर्ण करते हुए जिला मार्केटिंग व विदर्भ मार्केटिंग फेडरेशन ने चना खरीदी बंद की है. महाएफपीसी सहित तीन यंत्रणाओं ने नये लक्षांक सहित 7 लाख 28 हजार क्विंटल चना खरीदी की है. इस खरीदी में महाएफपीसी को नया लक्षांक नहीं दिया गया था. चना खरीदी बंद होने से उतरे हजारों क्विंटल चना खरीदी का क्या, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है.
नाफेड मार्फत अब तक तीन बार चना खरीदी की गई है. तीसरी बात एफसीआय ने शेष लक्षांक स्वयं की ओर लेकर खरीदी की. उस समय पंजीकृत किसानों के चने की खरीदी शेष थी. जिसके चलते रोष निर्माण होने से लक्षांक बढ़ाकर लेते हुए चना खरीदी की गई. जिला मार्केटिंग फेडरेशन को 17 हजार तो विदर्भ मार्केटिंग फेडरेशन को 8 हजार क्विंटल का लक्षांक बढ़ाकर दिया गया था. पुराने व प्रलंबित लॉट एन्ट्री सहित मिले हुए लक्षांक दोनों यंत्रणाओं ने 18 जून को पूर्ण करते हुए खरीदी बंद की है.
जिला मार्केटिंग ने उनके 9 केंद्रों से 15 हजार 425 किसानों का 2 लाख 67 हजार 439 क्विंटल तो विदर्भ मार्केटिंग फेडरेशन ने 15 हजार 135 किसानों का 2 लाख 60 हजार894 क्विंटल चना खरीदी किया है. रब्बी मौसम का कुल 5 लाख 28 हजार 333 क्विंटल की खरीदी नि दो यंत्रणाओं ने की है. एमएफपीसी को खरीदी के लिए नया लक्षांक नहीं दिया गया था. महाएफपीसी के 26 केंद्रों पर 10,982 किसानों ने पंजीयन किया. इनमें से 7359 किसानों का 2 लाख 1328 क्विंटल चना खरीदी किया गया है.

Related Articles

Back to top button