अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय रामपुरी कैम्प में नानक नगर गली नंबर 1 स्थित एकता चौक पर विगत 38 वर्षों से एकता गणेशोत्सव मंडल द्वारा गणेश स्थापना की जा रही है. वर्ष 1983 से चली आ रही इस परंपरा के तहत इस वर्ष एकता मंडल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल साईं की वेशभूषा में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एकता-अखंडता गणेशोत्सव मंडल के सेवादार राकेश आत्माराम पुरसवानी व रोहित गोवर्धन पुरसवानी ने बताया कि, गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार एवं प्रशासन की ओर से जारी कोविड प्रतिबंधात्मक नियमोें का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत केवल 4 फीट उंची गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है. साथ ही सभी भाविकों से निवेदन भी किया गया है कि, वे गणेश दर्शन करने हेतु आते समय मास्क व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का अनिवार्य तौर पर पालन करे.