रेलवे को हो रहा रोजाना 7 लाख का नुकसान
बडनेरा, अमरावती रेलवे स्टेशन की कुल आय 3 लाख पर सिमटी
अमरावती/दि.8 – कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने जाने के बाद भले ही अमरावती जिले में सब कुछ सामान्य होती दिखाई दे रहा है. बसों तथा ट्रेनों के माध्यम से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ रही है. लेकिन इन सबके बावजूद अमरावती तथा बडनेरा रेलवे स्टेशन के माध्यम से होने वाली आमदनी में रेलवे विभाग को प्रतिदिन 7 लाख का नुकसान अभी भी उठाना पड रहा है.
रेलवे के अधिकारियों द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले दो महिनों से आरक्षित टिकटों की संख्या भले ही बढ गई हो लेकिन आय का मुख्य स्त्रोत चालू टिकटें होती है. कोरोना प्रतिबंध के चलते प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री भी लगभग बंद है. ऐसे में आरक्षित टिकटों के जरिए औसतन 3 लाख की आमदनी ही प्रतिदिन हो पा रही है. कोरोना के चलते लगाए गए प्रथम लॉकडाउन के एक दिन पहले अमरावती के बडनेरा तथा मॉडल रेलवे स्टेशन से हुई टिकटों की कुल बिक्री की राशि 12 लाख 71 हजार 292 रुपए बताई गई थी. जबकि इस दिन प्लेटफार्म टिकटों के जरिए 1 लाख 6 हजार 930 कमाए गए थे. इस तरह वर्ष भर में केवल अमरावती और बडनेरा से ही रेलवे को करोडों का नुकसान अब तक हो चुका है.