अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – अपने पिता की बीमारी के इलाज में व्यस्त स्थानीय वडारपुरा निवासी वैद्यनाथ मुधोलकर के घर से 7 लाख रुपए किमत के सोने के जेवरात चोरी हो जाने की बात आज दोपहर प्रकाश में आयी. दोपहर 3.30 बजे के दौरान मुधोलकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराने फे्रजरपुरा थाने में पहुंच गए थे. पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई शुरु की.
जानकारी के अनुसार वैद्यनाथ मुधोलकर यह सडके और नालियों के बांधकाम की ठेकेदारी करते है. घर में पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है. उनकी पिता की तबियत खराब रहने से मुधोलकर पिछले 3 दिनों से शहर के एक निजी अस्पताल में पिता का इलाज करवाने में व्यस्त थे. इसी बीच आज उनकी पत्नी ने घर की अलमारी में अचानक लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे चांदी के सभी जेवरात सही सलामत थे. मात्र सोने का एक नेकलेस गायब था. उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल पति को दी. बैद्यनाथ मुधोलकर ने घर आकर देखा और इसकी शिकायत फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराने चले गए. मुधोलकर के अनुसार चोरी गए नेकलेस की कीमत लगभग 7 लाख के करीब है, लेकिन पिछले तीन दिनों से उनके घर में प्रवेश करते समय उन्हें ऐसा कही पर भी महसूस नहीं हुआ कि घर में चोरी हुई है. घर के दरवाजे और खिडकियों के दरवाजें सभी सही सलामत थे. इस कारण चोर घर में कैसे घुसा यह प्रश्न मात्र अनुत्तरित है. बहरहाल फे्रजरपुरा पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है.