अमरावतीमहाराष्ट्र

7 अधिकारियों व 39 कर्मचारियों को डायबिटीज व ब्लडप्रेशर!

खुद को चुनावी काम से दूर रखने हेतु अमल में लाये जा रहे नये-नये फंडे

अमरावती/दि.11– विधानसभा चुनाव हेतु जहां एक ओर सभी सरकारी महकमों के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे है. वहीं दूसरी ओर अपने आप को चुनाव संबंधित कामकाज से अलग रखने हेतु जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के 7 अधिकारी व 39 कर्मचारियों ने खुद को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की बीमारी रहने की वजह को आगे किया है. साथ ही इसे लेकर वैद्यकीय अधिकारियों का मेडिकल सर्टीफिकेट भी पेश किया है. ऐसे सभीमामलों की आगामी समय में जांच की जाएगी.
विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन व विधानसभा परिक्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विगत एक माह से सतत काम किया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता पथक सहित विविध उडनदस्तों की स्थापना की गई है. जिनमें राजस्व प्रशासन, पुलिस स्टेशन, अपर वर्धा बांध, जलसिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. जिनमें से कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुद को इलेक्शन ड्यूटी से अलग रखने हेतु कई तरह की वजहों को आगे करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत 7 अधिकारियों व 39 कर्मचारियों ने खुद को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की बीमारी रहने से संबंधित मेडिकल दस्तावेज अपने-अपने विभाग प्रमुखों के सामने पेश किये है. ऐसे सभी मेडिकल सर्टीफिकेट की जांच करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को दिया गया है. साथ ही ऐसे प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी, ऐसा जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है.

Related Articles

Back to top button