अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी महामंडल के 7 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड

डिपो मैनेजर पर कार्रवाई की प्रतीक्षा

* चोर माउली के निकट शिवशाही बस जलने का प्रकरण
अमरावती /दि.2– जिले के अमरावती मध्यवर्ती डिपो की शिवशाही बस यवतमाल रोड पर चोर माउली के निकट इंजिन में आग लगने से जल गई थी. समय पर इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. इस कारण बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस घटना में एसटी महामंडल के विभागीय नियंत्रक ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को अमरावती से यवतमाल मार्ग पर अमरावती डिपो की शिवशाही बस क्रमांक एमएच-06/बीडब्ल्यू-0294 के इंजिन में हुई तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग लग गई थी. उस समय बस में 5 से 6 यात्री सवार थे. जिसमें एक बुजुर्ग महिला का भी समावेश था. शिवशाही बस का प्रवेशद्वार इंजिन के पास रहता है. ऐसे में जब गाडी में आग लगी, तो इसमें सवार यात्री और वाहन चालक तथा वाहक किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले. इस घटना में बस में सवार वृद्ध महिला बाहर निकलने से भयभीत हो रही थी. तब महिला कंडक्टर भाग्यश्री अलटकर ने अपनी जान पर खेलकर इस वृद्ध महिला को बस से नीचे उतारा. उसके बाद कुछ ही समय में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इस घटना में एसटी महामंडल के किसी भी अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा नहीं किया. सभी अधिकारी अमरावती डिपो में नई बसों के आगमन का स्वागत करते हुए उद्घाटन कार्यक्रम में व्यस्त रहे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए उपस्थित यात्री समेत वाहन चालक और वाहक के बयान दर्ज किये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटी महामंडल के मुंबई मुख्यालय द्वारा जांच के आदेश नागपुर के प्रादेशिक कार्यालय को दिये गये. घटना की जांच के बाद अब तक कुल 7 अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाये गये है. विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे के आदेश पर इन सातारें अधिकारी और कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया. जिन लोगों को निलंबित किया उनके नाम सहायक कार्यशाला प्रमुख हर्षद धारणे, चार्जमेन राजुकराव राणे, वाहन परिक्षक पंकज काले, यांत्रिक हरिओम इंगोले, सहयोगी शाकीर व फिरोज, कंडक्टर भाग्यश्री अलटकर, वाहन चालक विनोद ढोलवाडे है. इस घटना में महिला वाहक द्वारा वृद्ध महिला की जान बचाने के चक्कर में टिकट के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन छूट गई और आग में वह जलकर राख हो गई. इस मामले में भी कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है. निलंबित सभी अधिकारी और कर्मचारी की सुनवाई विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे आगे कर रहे है.

Back to top button