अमरावतीमुख्य समाचार

सामान्य प्रशासन विभाग में 7 अधिकारियों की पेशी

मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी घोटाला मामला

अमरावती/दि.24– गुरुवार को वरिष्ठ सेवा निवृत्त अधिकारी तायडे की अध्यक्षता में मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी घोटाला मामले की विस्तृत जांच शुरु हुई. गुरुवार की दोपहर 12 बजे मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग में पहुंचे जांच अधिकारी तायडे ने पूर्व दमकल अधिक्षक भारत चव्हाण समेत मनपा पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख, नरेंद्र वानखडे व अन्य ऐसे कुल 7 अधिकारियों के बयान दर्ज किये. दोपहर 2 बजे तक यह बंद द्बार बयान प्रक्रिया शुरु थी. जिससे मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी घोटाला मामले में क्या सच सामने आता है इस ओर सभी का ध्यान लगा है.
अमरावती महानगरपालिका ने ढाई करोड रुपयों का मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी किया. लेकिन यह वाहन खरीदी करते वक्त भारी आर्थिक अनियमितता होने की सच्चाई सामने आयी है. संबंधित वाहन में जो उपकरण लगाये गये है, उन उपकरणों को बढा-चढाकर दिखाकर अधिक किमत वसूली गई है. इस मामले में सेवा निवृत्त न्यायाधिश द्बारा किये गये जांच में भी स्पष्ट किया गया कि, संबंधित वाहन की उपयोगिता परखे बगैर व इस वैन में लगाये गये उपकरणों की वास्तविक किमत की ओर अनदेखी की गई है. वैसे भी यह वाहन शहर के कुओं की सफाई करने के लिए खरीदा गया था. लेकिन उस उद्देश्य में कामयाबी नहीं मिली. यह वाहन कुओं की सफाई करने में नाकाम निकलने से इस खरीदी प्रक्रिया पर आक्षेप उठे. मनपा के आमसभा में भी इस खरीदी घोटाले को लेकर कई बार हंगामें हुए. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग हुई. जिसके बाद मनपा प्रशासन द्बारा मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी मामला व इस वाहन में लगाये गये उपकरणों की वास्तविक किमत का पता लगाने विशेष जांच समिति के गठन की कार्रवाई की गई. जिसके बाद अब वरिष्ठ सेवा निवृत्त अधिकारी तायडे की अध्यक्षता में इस मामले की विस्तृत जाचं शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button