अमरावतीमुख्य समाचार

जिप में आत्मदाह करने पहुंचे 7 लोग

पेट्रोल व माचिस के साथ समय रहते किए गए डिटेन

* सुबह से जिप परिसर में था कडा पुलिस बंदोबस्त
* पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी जिला परिषद
अमरावती /दि.15- अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगो को लेकर अपंग जनता दल द्बारा आज 15 फरवरी को जिप मुख्यालय परिसर में आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि, अपंग जनता दल के 7 पदाधिकारियों द्बारा बुधवार 15 फरवरी को जिप मुख्यालय के समक्ष आत्मदाह किया जाएगा. जिसके चलते आज सुबह से जिप मुख्यालय परिसर में पुलिस का कडा बंदोबस्त लगा दिया गया था और पूरे परिसर को पुलिस छावनी मेें तब्दील कर दिया गया था. पश्चात जैसे ही अपंग जनता दल के सातों आंदोलनकारी जिप परिसर में पहुंचे, तो उन्हें पेट्रोल व माचिस की डिब्बी सहित पुलिस द्बारा अपनी हिरासत में लिया गया. पश्चात इन आंदोलनकारियों की जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के साथ उनकी प्रलंबित मांगों को लेकर चर्चा कराई गई.
बता दें कि, सरकारी निर्णयानुसार दिव्यांगों को स्वयं रोजगार मिलने हेतु पुंजी निवेश योजना शुरु की गई है. जिसके तहत राज्य सरकार व बैंकों के जरिए कुल डेढ लाख रुपए की पुंजी दिव्यांगों हेतु उपलब्ध कराई जाती है. समाज कल्याण विभाग के जरिए चलाई जाने वाली इस योजना को लेकर अपंग जनता दल का कहना रहा कि, विगत 2 वर्षों से कई दिव्यांगों के आवेदन बैंकों में भेजे गए. किंतु कई बैंक मैनेजरों ने अलग-अलग कारण बताकर दिव्यांगों की दिशाभूल करने का काम किया. साथ ही कुछ बैंक मैनेजरों ने दिव्यांगों के साथ अपमानास्पद व्यवहार भी किया. अत: संबंधित बैंक मैनेजरों के खिलाफ दिव्यांग अधिकार अधिनियम की धारा 92 के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही ग्राम सेवक व शिक्षक पद पर नियुक्त फर्जी दिव्यांगों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. अपनी इसी मांग को लेकर अपंग जनता दल द्बारा कई बार जिप सीईओ सहित संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौपे गए थे और विगत 8 फरवरी को सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट रुप से चेतावनी दी गई थी कि, अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर अपंग जनता दल द्बारा 15 फरवरी को आत्मदाह आंदोलन किया जाएगा. जिसके तहत अपंग जनता दल की महिला जिलाध्यक्ष धनश्री राजेश पटोकार, शहराध्यक्ष शेख रुस्तम शेख बनू, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गोविंदराव शेबे, जिला महासचिव कांचन विलास कुकडे तथा सदस्य पूजा राजेश चव्हाण, शाहिस्ता परवीन मो. फारुख तथा शेख निसार शेख बुरान द्बारा जिप मुख्यालय के समक्ष आत्मदाह किया जाएगा.
अपंग जनता दल की ओर से मिली इस चेतावनी के मद्देनजर इस आत्मदाह आंदोलन को विफल करने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय का खुफिया विभाग आंदोलकारियों की तलाश में जुट गया. साथ ही आज सुबह से जिप मुख्यालय परिसर में सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल के नेतृत्व में पुलिस का तगडा इंतजाम लगाया गया था और जिप मुख्यालय परिसर में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बेहद कडाई से जांच की जा रही थी. जिसके तहत जिप अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालयीन पहचान पत्र एवं आम नागरिकों के आधार कार्ड जांचने के बाद ही उन्हें जिप मुख्यालय के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था. इसी समय बंदोबस्त में तैनात पुलिस कर्मियों को आत्मदाह की चेतावनी देने वाले धनश्री पटोकार, प्रमोद शेबे, कांचन कुकडे व पूजा चव्हाण अपने साथ पेट्रोल की कैन व माचिस की डिब्बी लेकर जिप मुख्यालय की ओर आते दिखाई दिए. जिन्हें देखते ही पुलिस कर्मी तुरंत ही हरकत में आ गए और उन्होंने इन चारों को पेट्रोल की कैन व माचिस की डिब्बी सहित डिटेन कर लिया. इसके साथ ही यहां पर पीछे-पीछे आ रहे शेख रुस्तम शेख बनू, शाहिस्ता परवीन मो. फारुख व शेख निसार शेख बुरान को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. जिन्हें आत्मदाह के प्रयास से परावृत्त करते हुए उनकी जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के साथ बैठक कराते हुए चर्चा कराई गई. इस समय सीइओ अविश्यांत पंडा ने आंदोलनकारियों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए जल्द ही इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button