* वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम नांदुरा की घटना
अमरावती/ दि. 10– महिला के घर कूलर ठीक कराने के लिए गांव का एक व्यक्ति आया था. इतनें में गांव ही एक दूसरा व्यक्ति महिला के घर आकर कहने लगा. कूलर ठीक करनेवाला कहा है. इतना ही नहीं तो गालियां देकर वहां से निकल गया. जब महिला बाजार गई थी तब आरोपी ने उसे रोककर विवाद किया. बाद में महिला के घर में घुसकर आरोपियों ने महिला समेत पति और बेटे को बेदम पीटा. यह घटना वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम नांदुरा में घटी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला के घर विजय श्रीराम चोरे कूलर ठीक करने के लिए आया था. गांव का वसीम गफ्फार सौदागर (28) महिला के घर आया और महिला के पति से कहने लगा श्रीराम चोरे कहा है. तुम लोग बहुत बढ गए हो कहते हुए गालियां देकर वहां से निकल गया. महिला जब बाजार गई तब वसीम ने विवाद किया. महिला के घर आने पर महिला ने पति को सारी बात बताई. इसके बाद वसीम गफ्फार सौदागर, शब्बीर अनवर सौदागर,सज्जू शब्बीर सौदागर, बाबा मियां उर्फ सय्यद अली, फैजान फारूख सौदागर, फारूख सौदागर , विज्जू सौदागर सभी रात 8 बजे महिला के घर आए और उन्होंने गालियां देते हुए मारपीट की और घर का सामान बाहर फेंक डाला. महिला शिकायत देने वलगांव पुलिस थाने में गई तब गांव के कुछ लोगों ने समझौता कराया. जिसके कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. परंतु फिर से आरोपी धमकी देने लगे. तब महिला ने दी शिकायत के आधार पर सभी 7 आरोपियों के खिलाफ दफा 452, 324, 504, 506, 143 , 147, 148, 149 व एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.