* 357 घरों का अंशत: व 6 घरों का पूर्णत: नुकसान
* 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसले बर्बाद
* 40 हेक्टेयर खेतों की उपजाऊ मिट्टी बही
अमरावती/दि.14- विगत 11 व 12 सितंबर को संभाग के पांचों जिलों में चहुंओर मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से कई स्थानों पर बाढवाली स्थिति बनी. इस दौरान वर्षाजनित हादसों के चलते संभाग में कुल सात लोगों की मौतें हुई. ये सभी मौतें यवतमाल जिले में ही हुई है. वही इस दौरान संभाग के अन्य चार जिलों में कोई जनहानि नहीं हुई. इसके साथ ही इस दौरान संभाग में अलग-अलग स्थानोें पर आठ छोटे व आठ बडे ऐसे कुल 16 जानवर बाढ व बारिश की वजह से मारे गये.
इस संदर्भ में स्थानीय संभागीय राजस्व आयुक्तालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 11 व 12 सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि के चलते अमरावती जिले में 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थलांतरित करना पडा. वही इस दौरान मूसलाधार बारिश की वजह से संभाग के पांचों जिलों में 357 घरों का अंशत: व 6 घरों का पूर्णत: ऐसे कुल 363 घरों का नुकसान हुआ है. जिसमें अमरावती जिले के सर्वाधिक 334 घरों का समावेश है. इसके अलावा अकोला में 25 व यवतमाल में 4 घर क्षतिग्रस्त हुए है. इसके साथ ही बाढ व बारिश की वजह से संभाग में 32,785.20 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हुई है. जिसमें अमरावती के 15,446, बुलडाणा के 15,701.20, वाशिम के 17,084 हेक्टेयर क्षेत्र का समावेश है. वहीं अमरावती जिले के 40 हेक्टेयर क्षेत्र में खेतों की उपजाऊ मिट्टी बाढ के पानी में बह गई.
इस जानकारी को विभागीय राजस्व उपायुक्त संजय पवार द्वारा राज्य के राजस्व एवं वनविभाग के उपसचिव कार्यालय को भेजा गया है.