युवती को आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में 7 नामजद

अमरावती/दि.30 – जिले की वरुड तहसील अंतर्गत बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र में डवरगांव निवासी 21 वर्षीय युवती के साथ शारीरिक व मानसिक प्रताडना करते हुए उसे आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में तीन महिलाओं सहित कुल 7 आरोपियों को पुलिस द्वारा नामजद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक डवरगांव निवासी 21 वर्षीय युवती ने विगत 1 अप्रैल को अपने ही घर के बेडरुम में छत पर लगे सिलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मृतका के पिता महादेव टेबाजी डबरासे (49, उमरखेड, तह. मोर्शी) ने बेनोडा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, स्वप्निल सुभाष कठाने (33), सुभाष चंपत कठाने (60), अजय सुभाष कठाने (34, सभी डवरगांव निवासी) व आयुष सुरेंद्र माहुरे (18, दिल्ली) सहित तीन महिलाओं ने उनकी बेटी के साथ छोटी-मोटी बातों को लेकर शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडना की. साथ ही उसेे आत्महत्या करने हेतु प्रोत्साहित किया. इस प्रताडना से तंग आकर उनकी बेटी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस शिकायत के आधार पर बेनोडा पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 85, 3 (5), 115 (2) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.