7 निजी कोविड अस्पतालों ने अब तक मरीजों को नहीं दिया पैसा वापिस
1.30 करोड रुपए का ओवर चार्ज था
* केवल 3 अस्पतालों ने मरीजों को लौटाए साढे 4 लाख रुपए
अमरावती/दि.25 – कोविड संक्रमण के दो लहरों के दौरान मरीजों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्बारा शहर में कई निजी कोविड अस्पतालों को शुरु करने की मंजूरी दी गई थी. ताकि मरीजों के लिए बेड व चिकित्सा सुविधाओं की कमी ना हो. किंतु मंगल कार्यालयों व होटलों में शुरु किये गए कुछ निजी कोविड अस्पतालों ने इसे ‘आपदा में अवसर’ मानते हुए जमकर चांदी काटी और सरकार व प्रशासन द्बारा निर्धारित दरों से अधिक पैसा इलाज के नाम पर कोविड मरीजों से लूटा. इसे लेकर मिली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्बारा मामले की जांच के आदेश जारी किये गये थे. जिसके चलते अमरावती मनपा क्षेत्र में निजी कोविड अस्पतालों का लेखा परिक्षण किया गया था. जिसमें पता चला था कि, अमरावती शहर के 7 अस्पतालों में 2675 मरीजों से 1 करोड 30 लाख 76 हजार 590 रुपए का ओवर चार्ज वसूला था. जिसमें से अब तक केवल 4 अस्पतालों ने 4 लाख 48 हजार 900 रुपए का भुगतान अपने मरीजों को वापिस लौटाया है. वहीं करीब सवा करोड रुपए की राशि का भुगतान अब भी बकाया है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान जहां एक ओर सरकार द्बारा अपने स्तर पर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल व डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर जैसी व्यवस्थाएं की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मरीजों की लगातार बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए निजी अस्पतालों से भी कोविड मरीजों का इलाज करने हेतु आवाहन किया गया था. जिसके चलते कई डॉक्टरों व अस्पतालों ने मंगल कार्यालयों व होटल जैसे स्थानों पर निजी कोविड अस्पताल शुरु किये थे. साथ ही कुछ अस्पतालों ने अपने यहां स्वतंत्र रुप से कोविड वार्ड स्थापित किये थे. इन सभी स्थानों पर मरीजों का इलाज करने हेतु सरकार द्बारा सभी तरह के शुल्क की दरे पहले ही तय कर दी गई थी और इससे अधिक शुल्क लेना गैर कानूनी करार दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ निजी कोविड अस्पतालों द्बारा मरीजों को 4-5 दिनों के इलाज हेतु लाखों रुपयों के अनाप-शनाप बिल दिये जाने की जानकारी व शिकायतें बडे पैमाने पर सामने आने लगी. जिसके चलते स्थानीय जिला प्रशासन ने सभी निजी कोविड अस्पतालों को का ऑडिट करवाने और शिकायतों की जांच करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत जिलाधीश के निर्देश पर अमरावती मनपा प्रशासन द्बारा शहर के 7 निजी कोविड अस्पतालों के कुल 2675 मरीजों का लेखा परीक्षण कर 10 रिपोर्ट तैयार की गई. इस काम में 5 सहायक लेखा अधिकारियों की सेवा ली गई थी. साथ ही निजी कोविड अस्पतालोेंं के देयकों का ऑडिट करने हेतु 17 स्वतंत्र पथक नियुक्त किये गये थे.
जिलाधीश व मनपा आयुक्त को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक अमरावती शहर में निजी कोविड अस्पताल चलाने वाले दयासागर हॉस्पिटल, बेस्ट हॉस्पिटल, गेट लाइफ हॉस्पिटल, झेनिथ हॉस्पिटल (महेश भवन), महावीर प्राइम पार्क हॉस्पिटल व एक्झान हॉस्पिटल में कुल 2,675 मरीजों से 1 करोड 30 लाख 76 हजार 590 रुपए का ओवर चार्ज लिया था. ऐसे में इन सभी अस्पतालों को यह रकम संबंधित मरीजों को व आरटीजीएस या एनईएफटी के जरिए वापिस लौटाने का निर्देश दिया गया था. परंतु इसमें से केवल 3 अस्पतालों ने अब तक 4 लाख 48 हजार 900 रुपए का भुगतान संबंधित मरीजों को वापिस लौटाया है. वहीं अब भी करीब सवा करोड रुपए का ओवर चार्ज वापिस किया जाना बाकी है. जिसे लेकर प्रशासन द्बारा संबंधित अस्पतालों के नाम एक के बाद एक स्मरण पत्र ही जारी किये जा रहे है.
* एक्झान हॉस्पिटल ने किया ऑल क्लीअर
इस रिपोर्ट के मुताबिक 22 सितंबर 2020 से 10 अक्तूबर 2020 के दौरान एक्झान हॉस्पिटल में 44 मरीजों से 1 लाख 56 हजार 700 रुपए की अतिरिक्त राशि ली गई थी. ऑडिट रिपोर्ट में यह बात सामने आने पर एक्झान हॉस्पिटल ने तुरंत ही संबंधित मरीजों को ओवर चार्ज की पूरी राशि वापिस लौटाते हुए अपना अकाउंड ऑल क्लीअर कर लिया है. इसके अलावा गेट लाइफ हॉस्पिटल (रंगोली पर्ल) तथा बख्तार हॉस्पिटल ने आंशिक भुगतान किया है तथा ओवर चार्ज की रकम का बडा हिस्सा वापिस लौटाना बाकी है. वहीं दया सागर, बेस्ट हॉस्पिटल, झेनिथ (महेश भवन) तथा महावीर-प्राइम पार्क द्बारा एक भी व्यक्ति को ओवर चार्ज का एक भी रुपया वापिस नहीं लौटाया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, महावीर-प्राइम पार्क में ही ओवर चार्ज के सर्वाधिक 753 मामले उजागर हुए और इस अस्पताल द्बारा 753 लोगों से 55 लाख 68 हजार रुपए अतिरिक्त लिये गए थे. जिसमें से बार-बार स्मरण पत्र देने के बावजूद आज तक एक भी रुपया वापिस नहीं लौटाया गया है.
* क्या कहती है रिपोर्ट
अस्पताल देयक संख्या ऑडिट की कालावधि ओवर चार्ज की रकम अस्पताल द्बारा वापिस लौटाई गई रक्कम
दयासागर 417 12 जुलाई से 30 सितं. 2020 3,70,390 —
बेस्ट हॉस्पिटल 122 4 जून से 6 अग. 2020 3,31,500 —
गेट लाइफ (रंगोली पर्ल) 499 27 अग. से 19 अक्तू. 2020 40,67,00 0 2,17,800
झेनिथ (महेश भवन) 540 20 अग. से 4 नवं. 2020 22,28,400 —
बख्तार हॉस्पिटल 300 1 अग. से 30 सितं. 2020 3,54,600 71,400
महावीर (प्राइम पार्क) 753 3 अग. से 13 अक्तू. 2020 55,68,000 —
एक्झान हॉस्पिटल 44 22 सितं. से 10 अक्तू. 2020 1,56,700 1,56,700
कुल 275 — 1,30,76,590 4,48,900