अमरावती
खेत की झोपडी से 7 क्विंटल कपास चोरी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – वरुड थाना क्षेत्र के तहत एक खेत से 7 क्विंटल कपास चोरी हो जाने की घटना 13 जनवरी को सामने आयी है. जाहीद खान बसीर खान पठान (38, घाटोले प्लॉट, वरुड) यह कपास व्यापारी है. उन्होंने 7 क्विंटल कपास खेत की झोपडी में रखा था. 13 जनवरी को जाहीद खेत में गए तब उन्हें झोपडी में कपास नहीं दिखा.उन्होंने इस घटना की शिकायत वरुड पुलिस में दर्ज की. उसके अनुसार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. कपास चोरी का पता पुलिस लगा रही है. इस बीच खेत से कपास चुनकर ले जाकर चोरी करने के प्रकार भी हाल ही में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढ चुके है.