अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर बाजार में 7 दुकान सील

टैक्स बकाया रहने पर नगर पालिका ने की कार्रवाई

चांदुर बाजार/दि. 17 – चांदुर बाजार नगरपालिका प्रशासन ने सुबह व्यापारी संकुल के दुकानों पर बकाया राशि वसूली मुहिम चलाई. आठ दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी थी, लेकिन एक व्यापारी ने बकाया राशि का धनादेश देने के चलते शेष सात दुकानों को सील किया गया. मुख्याधिकारी अमर राऊत के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार के नगरपालिका मालकी के मौलाना अब्दुल कलाम व्यापारी संकुल की दो दुकाने, शिवाजी महाराज व्यापारी संकुल की दो दुकाने, मोर्शी रोड स्थित व्यापारी संकुल की दो दुकाने, आरक्षण 32 की एक दुकान सहित कुल सात दुकानों पर सील लगाने की कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि, इन दुकानों पर करीब 25 लाख रुपए की टैक्स राशि बकाया है. यह कार्रवाई पुलिस सुरक्षा में नगर पालिका के प्रफुल्ल गाडबैल, यश अग्रवाल, राजेश खोडपे, दिनेश शर्मा, राहुल सरवान, शारदा चौधरी, रुतवीक देशमुख, निशांत दहाड, रमेश आमझरे, संतोष डोले, वैभव मेटकर, सुनील ताथोड समेत अन्य नपा कर्मचारियों ने की.

Back to top button