अमरावती

7 छात्र मेधावी सुची में, 61 प्रथम, 36 द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण

रितेश पाटील 91.80 प्रतिशत लेकर स्कूल में अव्वल

* सिंधि हिंदी हाईस्कूल का परिणाम 96 प्रतिशत
अमरावती/दि.17 – सिंधिज वेलफेअर एसोसिएशन द्बारा संचालित सिंधि हिंदी हाईस्कूल के कक्षा 10वीं के परिणाम 96 प्रतिशत लगे. रितेश सुनील पाटील नामक छात्र ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्कूल से कुल 113 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी. इनमें से 108 छात्र उत्तीर्ण हुए. इनमें से 7 छात्र मेधावी सुची में, 61 प्रथम श्रेणी में, 36 द्बितीय श्रेणी में, 4 छात्र उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए है.
कक्षा 10वीं के परिणामों में स्कूल के रितेश सुनील पाटील ने 91.80 प्रतिशत, निकीता मुकेश जीवतानी ने 86.80 प्रतिशत, संकेत संतोष दावानी ने 79.60 प्रतिशत, सोनिया अशोक जावरानी ने 78.80 प्रतिशत, दिपा ददन कुशवाह ने 77.40 प्रतिशत, अंकित श्रीकांत पांडे ने 77.20 प्रतिशत, दिपक सिंगबहादुर विश्वकर्मा ने 75 प्रतिशत, राधिका हिरानंद दुलानी ने 73.20 प्रतिशत, प्रेरणा रामकलेश कुशवाह ने 73 प्रतिशत,साहिल नरेंद्र चव्हाण ने 72.60 प्रतिशत, निखिल नितेश थोरात ने 72.40 प्रतिशत, आर्यन निलेश सरबेरे ने 72.40 प्रतिशत, हर्षिका सागर फबयानी ने 72.20 प्रतिशत, साहिल सुधिर तायडे ने 72.20 प्रतिशत, मोहिनी भाईलाल कुशवाह ने 71.80 प्रतिशत, अंकिता जाधव ने 71.80 प्रतिशत, आशिष प्रेमलाल वर्मा ने 71.60 प्रतिशत, निलेशकुमार रामविश्वास कुशवाह ने 71.20 प्रतिशत, साहिल भगत बुधरानी ने 70.20 प्रतिशत, निखिल शरद डोडवानी ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इस उपलब्धि पर संस्था के पदाधिकारी डॉ. गिरधारीलाल बजाज, प्रकाश पुरसवानी, परसराम मनुजा, पुुरुषोत्तम बजाज, जयरामदास छबलानी, मोहनलाल आहुजा, राजकुमार आयलानी, हरिशकुमार लुल्ला, मनोहर बजाज, हरगुनदास मिरानी, रामचंद्र पिंजानी, मुख्याध्यापक जयप्रकाश पुरसानी, पर्यवेक्षक रघुवंशी, शिक्षक मालपानी, ठाकरे, सुंदरानी, फोटानी, जोशी, पडोले, कैकाडी, भगतानी, शिंगने, माहुरे, निकस आदि ने उत्तीर्ण छात्रों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button