अमरावती
दस्तुर नगर में 5 दूकानों से वसूला 7 हजार जुर्माना
डस्टबीन नहीं रखने व प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कार्रवाई
अमरावती/दि.1– मनपा के झोन नंबर 3 दस्तुर नगर परिसर में सहायक आयुक्त के निर्देश पर झोन क्षेत्र अंतर्गत दस्तुर नगर चौक जुना बायपास से यशोदा नगर मार्ग पर के दूकानों में प्लास्टिक जब्ती व डस्टबीन पडताल अभियान चलाया गया. इस मार्ग पर के हॉकर्स, फू्रट विक्रेता, फल विक्रेता व दूकानदारों को डस्टबीन रखने के कडे निर्देश दिये गये. क्षेत्र के 4 दूकानों मेें डस्टबीन नहीं दिखने पर उन्हें प्रत्येकी 500 रुपए जुर्माना लगाया गया. वहीं एक दूकान में 2 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की पन्नियां दिखाई देने पर उस दूकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. शहर में सभी दूकानदार अपने-अपने दूकानों में डस्टबीन रखे, सुखा व गिला कचरा अलग-अलग संकलित किया जाए, प्रतिबंधित प्लास्टिक की पन्नियों का इस्तेमाल नहीं करें, ऐसी सुचनाएं दूकानदारों को दी जा रही है.