7 हजार गुरूभक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
श्री गुरूदेव लंगर सेवा समिति के भक्तों ने माना आभार
धामणगांव रेल्वे-/ दि. 17 वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पुण्यतिथि महोत्सवनिमित्त गुरूकुंज मोझरी में जानेवाले भक्तो के लिए हर साल की तरह इस साल भी लंगर सेवा, चाय व शुध्द पीने के पानी की व्यवस्था श्री गुरूदेव लंगर सेवा समिति की ओर से की गई. विविध राज्य से राष्ट्रसंत की मौन श्रध्दांजलि को उपस्थिति दर्शानेवाले लगभग 6 हजार गुरूभक्तों ने इस आयोजन का लाभ लिया.
शहर के बायपास मार्ग से गुरूकुंज मोझरी में मौन श्रध्दांजलि के दिन हजारों भक्तों की भीड इस मार्ग से जाते हुए दिखाई देती है. इस दौरान हर साल मोझरी की ओर से जानेवाले से अंजनसिंगी मार्ग पर गुरूदेव लंगर सेवा समिति द्बारा जनसहयोग से गुरूभक्तोे के लिए महाप्रसाद, चाय व शुध्द पानी की व्यवस्था की गई्. अंजनसिंगी मार्ग पर सोहनतारा कॉम्प्लेक्स परिसर में 10 एकड रास्ते के दोनों तरफ भव्य पार्किंग यातायात व्यवस्था की गई थी. इस लंगर सेवा समिति द्बारा महाप्रसाद के साथ मंच पर गुरूदेव भजनों का आयोजन भी किया गया. लंगरसेवा समिति द्बारा सायंकाल 4.58 बजे सामूहिक मौन श्रध्दांजलि देकर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को अभिवादन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण अडसड, विधायक प्रताप अडसड, पूर्व विधायक प्रा. वीरेन्द्र जगताप सहित विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने इस कार्यक्रम को भेंट दी.