अमरावती

माह भर में ओमायक्रान के 7 हजार मरीज

डॉ. विशाल काले ने दी जानकारी

अमरावती/दि.25-जिले में 8 संक्रमित के नमूने जिनोम सिक्वेन्सिग के लिए पुणे में राष्ट्रीय संक्रमण परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गये. जिसमें ओमायक्रॉन के संक्रमित रहनेवाले बीए-2 इस संक्रमण की रिपोर्ट प्राप्त होने का विद्यापीठ लॅब के समन्वयक डॉ. प्रशांत ठाकरे ने बताया.
कोरोना की तीसरी लहर फरवरी माह में आयी. इसमें कोरोना संक्रमक में जनुकीय परिवर्तन हुए ओमायक्रॉन इस विषाणु की संक्रमण दर अधिक होने से माह भर में 7 हजार संक्रमितों का पंजीयन किया गया है. जिसमें टीकाकरण का प्रमाण अधिक होने से मरीजों के लक्षण साधारण थे. इस लहर में मृत्यु हो जानेवाले मरीजों ने टीकाकरण का एक भी डोज नहीं लिया था तथा चार व दो मरीजों ने लिए गये पहले डोज के बाद की समयावधि भी खत्म हो गई थी. इस अनुसार दोनों का टीकाकरण नहीं हुआ था. ढाई महिने की कालावधि में कोरोना प्रतिबंध हटाया गया, ऐसी जानकारी मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने दी.

Back to top button