अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन-2020 की ऑनलाईन परीक्षा गुरूवार को प्रारंभ हुई. जिसके तहत पहले दिन 7 हजार विद्यार्थियों ने बिना किसी दिक्कते के यह ऑनलाईन परीक्षा दी. इस परीक्षा हेतु सभी महाविद्यालयों द्वारा गुगल फॉर्म के जरिये परीक्षा से एक घंटा पहले विद्यार्थियों को प्रश्नपत्रिकाएं भेजी गयी थी.
यह परीक्षा सुबह 10 से 11, दोपहर 12 से 1 तथा दोपहर 3 से 4 ऐसे तीन चरणों में ली गयी और पहले दिन 27 विषयों की परीक्षा का नियोजन किया गया. साथ ही अब 22 मई को ऑनलाईन परीक्षा का नियोजन किया जा रहा है. जिसके अनुसार सभी विद्यार्थियों को टाईमटेबल भेजा जा चुका है. वहीं इससे पहले 21 मई से पूर्व तय किये गये टाईमटेबल के अनुसार एमए के विषयों की परीक्षा को लॉकडाउन की वजह से स्थगित किये जाने की जानकारी विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि, कोविड संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संचारबंदी के आदेशानुसार एमए की स्थगित परीक्षा का नया टाईमटेबल जल्द ही घोषित किया जायेगा. वहीं 20 मई से शुरू हुई ऑनलाईन परीक्षा आगामी 4 जून तक चलेगी.