अमरावती

7 से 22 अक्तू. तक 32 रेलगाडियां रद्द

मनमाड व दौंड के बीच किया जाना है डबल लाइन का काम

अमरावती – /दि.6 मनमाड व दौंड शैक्षण में डबल लाइन व इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. जिसके चलते मुंबई, पुणे, नासिक, बडनेरा, अमरावती व नागपुर मार्ग पर अगले कुछ दिनों के दौरान रेल सेवाएं प्रभावित होगी. इस काम के चलते इन मार्गों पर 7 से 22 अक्टूबर के दौरान कई रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई रेलगाडियों के रुट और समय में बदलाव किया गया है.
इसके तहत 7, 14 व 31 अक्तूबर को पुणे-अजनी एसी एक्सप्रेस, 4, 11 व 18 अक्तूबर को अजनी-पुणे एसी एक्सप्रेस, 5, 12 व 19 अक्तूबर को पुणे-अमरावती एक्सपे्रस, 6, 13 व 20 अक्तूबर को अमरावती-पुणे एक्सप्रेस, 4, 7, 9, 11, 14 व 16 अक्तूबर को नागपुर-पुणे-गरीबरथ, 5, 8, 10, 12, 15 व 17 अक्तूबर को पुणे-नागपुर-गरीबरथ, 8 व 15 अक्तूबर को पुणे-अजनी एक्सप्रेस, 9 व 16 अक्तूबर को अजनी-पुणे एक्सप्रेस, 6 व 13 अक्तूबर को पुणे-नागपुर एक्सप्रेस, 7 व 14 अक्तूबर को नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17, 18 व 19 अक्तूबर को पुणे-निजामाबाद डीएमयू, 18, 19 व 22 अक्तूबर को निजामाबाद-पुणे डीएमयू तथा 4 से 18 अक्तूबर तक कोल्हापुर-गोंदिया ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा 6 से 20 अक्तूबर तक गोंदिया-कोल्हापुर, 4, 5, 6, 8, 11, 12, 13 व 15 अक्तूबर को दादर-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस, 5, 6, 7, 9, 12, 13, 14 व 16 अक्तूबर को साई नगर शिर्डी-दादर एक्सप्रेस, 6 व 13 अक्तूबर को पुणे-भुसावल स्पेशल ट्रेन, 6 व 13 अक्तूबर को भुसावल-पुणे स्पेशल टे्रन, 10 व 17 अक्तूबर को पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन, 9 व 16 अक्तूबर को जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन, 6 व 13 अक्तूबर को पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल, 5 व 12 अक्तूबर को विरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे स्पेशल, 9 व 16 अक्तूबर को पुणे-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 8 व 15 अक्तूबर को रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस, 4, 6, 9, 11, 13 व 16 अक्तूबर को पुणे-नागपुर एक्सप्रेस, 5, 8, 10, 12, 15 व 17 अक्तूबर को नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, 7 व 14 अक्तूबर को पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, 6 व 13 अक्तूबर को बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 17 व 18 अक्तूबर को पुणे-नांदेड एक्सपे्रस, 16 व 17 अक्तूबर को नांदेड-पुणे एक्सप्रेस, 7 व 14 अक्तूबर को पुणे-काजीपेठ एक्सप्रेस तथा 9 व 16 अक्तूबर को काजीपेठ-पुणे एक्सपे्रस को रद्द किया गया है.

Related Articles

Back to top button