अमरावतीमहाराष्ट्र

झुले की रस्सी से फांसी लगकर 7 वर्षीय बच्ची की मौत

वृंदावन कालोनी की घटना

अमरावती/दि.1– झुले पर खेलते समय झुले की रस्सी से फांसी लगकर 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना 3 दिसंबर की रात नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन कालोनी में घटित हुई. जिससे पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.

जानकारी के मुताबिक देशमुख लॉन के पास वृंदावन कालोनी में रहने वाली सिद्धि आशीष पाटिल (07) शनिवार की रात 9 बजे के आसपास अपने घर की उपरी मंजील पर स्थित कमरे में खेल रही थी. घर के अन्य सदस्य नीचली मंजिल पर अपने अपने कामों में व्यस्त थे. इसी बीच झुले पर झुलते समय झुले की रस्सी से सिद्धि के गले में अचानक फांसी लग गई. यह बात ध्यान में आते ही परिवार के सदस्यों ने सिद्धि को तुरंत नीचे उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. परंतु तब तक सिद्धि की मौत हो चुकी थी. पश्चात इस घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.

Back to top button