अमरावती /दि.29– जिले के अद्भुत बुद्धिमत्ता और प्राविण्य के धनी बालक तनिष्क दीपक लोखंडे का रेडियंट टैलेंट रिकॉर्ड बुक में समावेश किया गया है. उसकी इस उपलब्धि पर हाल ही में रमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता पद्मश्री नीलिमा मिश्रा के हस्ते यहां सम्मान किया गया. कार्यक्रम में डॉ. क्रांति महाजन, डॉ. एस. देवेंद्र, डॉ. गुरतेज सिंह ब्रार, एनसीआईडी के प्रबंध संचालक डॉ. विजय वाढई, शांति दूत समीर शेंडे, समाजसेवी रविंद्र वैद्य, यशवंत कुर्वे उपस्थित थे.
तनिष्क केवल 7 वर्ष के है. उन्होंने 81 कारों के लोगों और उनके नैशनल तथा इंटरनैशनल मॉडल की पहचान बताकर अपनी प्रतिभा, कौशल्य और विशेष बात होना सिद्ध किया है. तनिष्क को रिकॉर्ड क्लेम आईडी एमएच-आरटीबीआर-2024/1703/103 के तहत कीर्तिमान प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह, गोल्ड मेडल और सदस्यता बहाल कर सम्मानित किया गया.
तनिष्क के पिता दीपक और मां पूजा लोखंडे विकसित भारत की नींव रखने वाले अपने मूल्याधिष्ठित कलोपासक कर्तृत्व और समर्पित साधना से विशेषता सिद्ध करते हुए विश्वस्तर पर देश का गौरव बढा रहे है. तनिष्क को आरटीबीआर में स्थान मिलने पर बढाई और अभिनंदन का तांता लगा है. रेडियंट रिकॉर्ड बुक में देश के अनेक प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल किया गया है.