अमरावतीमहाराष्ट्र

सात साल में 70 पेपर लीक के मामले

शहर जिला युवक कांग्रेस ने किया निषेध

* नीट परीक्षा महाघोटाले के जांच की मांग
* जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित
अमरावती/दि.18-देश में भाजपा के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ गई है. युवाओं को 2 करोड रोजगार के नाम पर ठगने का काम भाजपा सरकार ने किया है. इतनाही नहीं तो भाजपा सरकार ने छात्रों के भविष्य को खतरे में ला दिया है. पिछले सात साल में 70 पेपर लीक के मामले सामने आए है. नीट परीक्षा को लेकर महाघोटाला हुआ है. इस महाघोटाले के खिलाफ अमरावती शहर जिला युवक कांग्रेस ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने निषेध किया. नीट परीक्षा महाघोटाले की जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाए, तथा नीट परीक्षा पुन: ली जाए, इस मांग को लेकर शहर जिला युवक कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, 2014 से देश में भाजपा की सरकार है. इस दौरान कई अनुचित घटनाएं हुई है. हाल ही में नीट परीक्षा संदर्भ में हुए महाघोटाले के मुद्दे को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सांसद राहुल गांधी ने संसद में रखते हुए इस मामले की उचित जांच कर कडी कार्रवाई करने की मांग की है.महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत के निर्देश अनुसार अमरावती शहर जिला युवक कांग्रेस द्वारा नीट परीक्षा घोटाले के खिलाफ आज निषेध किया गया. विगत सात साल में 70 पेपर लीक मामले का अमरावती शहर जिला कांग्रेस ने तीव्र शब्दों में निषेध किया. इस समय युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलेश गुहे, उपाध्यक्ष नितिन काले, एन.एस.यू.आय. जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, युकां जिला उपाध्यक्ष स्वप्नील साव,आदित्य पाटील,मयूर निंभोरकर,प्रथमेश गावंडे,सुमित मानकर,सूरज खैरे,छोटू उके,ईश्वर कलाने,अनिकेत क्षीरसागर,जयकांत स्वर्गे,आकाश वानखडे,रोहित पवार,अंकुश दहिकर,सूरज चव्हाण, जय जाधव, लकी फुले, आर्यन महाजन, आकाश हंगेरे, तुषार रामटेके, अंकुर वानखडे, साहिल पिलावान, श्रीकांत यावले, विकी पवार, आदर्श गायकवाड, विकी वरघट, अक्षय बोबडे, रोहित किनतकर, रोहित मकेश्वर, चेतन कांडलकर समेत युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button