अमरावती

पुलिस कर्मी की अंडर पैंट से मिली 70 ग्राम चरस

चोरी-छिपे आर्थर रोड जेल में कर रहा था ड्रग्ज की आपूर्ति

* पकडे जाने पर दुसरे पुलिस कर्मी के हाथ पर काटकर भाग निकला.
मुंबई/दि.9– येरवडा सेंट्रल जेल व डोंगरी के रिमांड होम में ड्रग्ज तस्करी की घटनाएं ताजी रहने के दौरान ही अब मुंबई की आर्थर रोड जेल में खुद एक पुलिस कर्मी द्बारा कैदियों को ड्रग्ज के कैप्सुल की आपूर्ति किए जाने का मामला सामने आया है. जहां पर एक पुलिस हवालदार की अंडर पैंट से 70 ग्राम चरस बरामद की गई है. पकडे जाने के बाद कार्रवाई जारी रहते समय इस पुलिस हवालदार ने एक अन्य पुलिस कर्मी के हाथ पर जोर से काट लिया और भागने का प्रयास किया. पश्चात इस मामले में एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया. जिसका नाम विवेक दत्तात्रय नाईक बताया जाता है.
पता चला है कि, पुलिस हवालदार रहने वाला विवेक नाइक विगत दो वर्षों से आर्थर रोड जेल में ड्यूटी पर तैनात है और जब वह 6 अक्तूबर को शाम 5 बजे ड्यूटी पर तैनात रहने हेतु मुख्य प्रवेश द्बार पर पहुंचा, तो वहां पर तैनात सुरक्षा रक्षकों को नाइक की गतिविधियों को लेकर संदेह हुआ. ऐसे में उन्होंने उसकी शारीरिक तलाशी करनी शुरु की. जिसका नाईक द्बारा विरोध किए जाने पर संदेह और बढ गया तथा तलाशी के बाद उसके अंडर पैंट में छिपाकर रखी गई प्लास्टिक की छोटी सी थैली में 70 ग्राम चरस के 7 कैप्सूल बरामद हुए. जानकारी के मुताबिक नाइक जब तलोजा जेल में कार्यरत था. तब भी उसके पास कुछ रकम बरामद हुई थी. जिसके चलते वह पहले से संदेह के घेरे में था. वहीं अब उसे जेल में चरस पहुंचाने के मामले में पकडा गया है. साथ ही उसे अदालत द्बारा 5 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है. पुलिस द्बारा की गई पूछताछ में विवेक नाइक ने बताया कि, उससे राहुल नामक एक व्यक्ति ने यह चरस दी थी और इस चरस को उसे राशिद नामक जेल में बंद आरोपी के पास पहुंचाना था. ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button