
अमरावती/ दि.7 – चांदूरबाजार में अपनी बहन की शादी के लिए बाराती बनकर आयी दो बहनों के 70 ग्राम के आभूषण चोरी जाने की घटना सामने आयी है. चांदूरबाजार पुलिस ने सोमवार को इस मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार वर्धा जिले के नांदोरा में रहनेवाली सारिका अमोल देशमुख आठ दिनों पहले चांदूरबाजार में अपनी बहन की शादी के लिए आयी थीं. शादी समारोह निपटाने के बाद गांव लौटी. इसके बाद घर में पहुंचकर बैग की तलाशी लेने पर उसमे सोने के आभूषण नहीं दिखाई दिए. सारिका देशमुख का 25 ग्राम का मंगलसूत्र, 10 ग्राम लक्ष्मी मूर्ति कुल 35 ग्राम के आभूषण गायब दिखाई दिए. इतना ही नहीं तो सारिका की दूसरी बहन वैशाली पदवाड को भी बैग से 35 ग्राम सोने के आभूषण गायब दिखाई दिए. यह आभूषण शादीवाले घर से या फिर बस में सफर करते समय चोरी जाने का संदेह होने से सारिका देशमुख ने चांदूरबाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. चांदूरबाजार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक चोरी गए आभूषणों का मूल्य 1 लाख 25 हजार रुपए है.