* पुरूषों की तुलना में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत रहा अधिक
अमरावती/दि.21- आज राज्य के 32 जिलों की 105 नगर पंचायतों व 2 जिला परिषदों के आम चुनाव सहित रिक्त रहनेवाली जिप, पंस व ग्रापं सीटों के लिए उपचुनाव करवाये गये. जिसमें अमरावती जिले की भातकुली व तिवसा नगर पंचायत के आमचुनाव हेतु भी मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी गई. इसके तहत आज मंगलवार 21 दिसंबर की सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के तहत अपरान्ह 3.30 बजे तक तिवसा नगर पंचायत में 55 तथा भातकुली नगर पंचायत में 70 फीसद मतदान हो चुका था.
बता दें कि, तिवसा एवं भातकुली नगर पंचायत की कुल सदस्य संख्या 17-17 है. जहां पर क्रमश: 1 व 4 ओबीसी आरक्षित सीटों को छोडकर अन्य सीटों के लिए आज चुनाव करवाया गया. वहीं ओबीसी आरक्षित सीटों को खुले प्रवर्ग में ग्राह्य मानते हुए उन सीटों पर आगामी 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा और सभी सीटों के चुनावी नतीजे 19 जनवरी को एक साथ घोषित किये जायेंगे. ऐसे में भातकुली नगर पंचायत की 17 में से 14 तथा तिवसा नगर पंचायत की 17 में से 16 सीटों पर आज 21 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी. इसके साथ ही इन सीटों पर चुनाव लड रहे 122 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं द्वारा ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया गया.
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भातकुली नगर पंचायत में 3 हजार 293 पुरूष व 3 हजार 133 महिला मतदाताओं सहित कुल 6 हजार 426 मतदाता है. जिनमें से अपरान्ह 3.30 बजे तक 62.89 फीसद यानी 2,071 पुरूष व 72.29 फीसद यानी 2,265 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था. इस तरह अपरान्ह 3.30 बजे तक भातकुली नगर पंचायत में कुल 4 हजार 336 यानी 67.48 फीसद मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था.
वहीं दूसरी ओर तिवसा नगर पंचायत में 17 में से 16 सीटों के लिए आज मतदान कराया गया. जहां पर कुल मतदाता संख्या 9 हजार 684 है, जिनमें 4 हजार 812 पुरूष व 4 हजा 872 महिला मतदाता का समावेश है. इनमें से अपरान्ह 3.30 बजे तक 2 हजार 470 पुरूष व 2 हजार 578 महिला ऐसे कुल 5 हजार 48 यानी 52.13 फीसद मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था. मतदान की यह प्रक्रिया शाम 5.30 बजे तक चलती रही. ऐसे में मतदान का प्रतिशत थोडा और अधिक रहने की उम्मीद जताई जा रही है. सबसे उल्लेखनीय यह रहा कि दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही.