![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/05/bandh.jpg?x10455)
* 3441 दलघमी
अमरावती/दि. 4- प्रदेश के विभिन्न 6 संभाग में जलसंग्रह के मामले में अमरावती 70 प्रतिशत के साथ अव्वल बना हुआ है. वहीं नागपुर में सबसे कम 60 प्रतिशत जलसंग्रह बांधों में रहने की जानकारी दी गई. उल्लेखनीय है कि, पारा चढने के साथ गांव-देहातों से जलसंकट की आहट तेज हो गई है. जबकि इस बार प्रदेश के कई हिस्सो में मानसून बारिश अच्छी हुई थी. राज्य के 7 संभागो में 48 हजार दलघमी की क्षमता रहने के साथ फिलहाल 67 प्रतिशत अर्थात 35212 दलघमी पानी जमा है. पिछले साल की तुलना में यह स्थिति बहुत बेहतर कही जा सकती है. पिछले वर्ष इसी समय प्रदेश के सभी बांध मिलाकर 54 प्रतिशत पानी जमा था.
* 3 फरवरी को राज्य के बडे बांधों में पानी
क्षेत्र क्षमता लाइव प्रतिशत पिछले वर्ष
अमरावती 4556 3441 70.51 64.58
नागपुर 5578 3754 60.37 61.13
संभाजी नगर 9095 6627 64.92 31.78
नाशिक 6799 4990 69.81 57.19
पुणे 18345 13683 69.56 55.10
कोंकण 3867 2703 68.53 68.93
* मराठवाडा फायदे में
आंकडों से स्पष्ट है कि, संभाजी नगर विभाग पानी के मामले में पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर बारिश के कारण फायदे में है. दो गुना से अधिक मात्रा में वहां जलसंग्रह है. हालांकि गर्मी बढने के साथ बाष्पीकरण तेजी से होता है. इसका सीधा असर जलसंग्रह पर होता है. जलसंग्रह के मामले में कोंकण क्षेत्र हमेशा की तरह सम आंकडा रखे हुए हैं.