अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनसिंगी में विषबाधा से 70 भेडें मृत

पालकों में खलबली

* सरकार से सहायता की मांग
* पशु चिकित्सक पहुंचे घटनास्थल
अमरावती/दि.31-अंजनसिंगी शेत शिवार में आने वाले कुर्‍हा के भेडपाल सुधीर शिंदे, और गंगाधर शिंदे, जलका जगताप -चांदुर रेल्वे, की दर्जनों भेडें गुरुवार को विषबाधा की शिकार हो गई. 65-70 भेडों की मृत्यु हो जाने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने दोनों भेडपालों को शासकीय सहायता की मांग की है. इस बीच पशु चिकित्सक मृत भेडों की जांच के लिए पहुंचे हैं.
उपरोक्त दोनों भेडपालक भूमिहीन बताए जा रहे हैं. यह भी कहना है कि, उनकी गुजर-बसर भेडपालन पर ही निर्भर है. वे जंगलों में भेड ले जाकर चराई कराते है और किसी व्यवसाय से उनका गुजारा चलता है. अचानक अंजनसिंगी शेत शिवार में भेडें चराई जा रही थी, उस समय भेडों को न जाने कैसे विषबाधा हो गई. गत पांच दिनों में एक के बाद एक 70 भेडें मर गई. जिससे भेडपालक निराश हो गए.
हताश भेडपाल परिवार पर भुखों मरने की नौबत आ जाने का दावा किया जा रहा है. यह भी बताया गया कि, इन भेड-बकरियों का बीमा नहीं था, ऐसे में शासन से दोनों भेडपालकों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है.
उपायुक्त ने की व्यवस्था
भेडों के विषबाधा का शिकार होने के बाद शेष भेड-बकरियां जंगल में ऐसे ही चराई जा रही है. पशुसंवर्धन उपायुक्त ने मोबाइल एम्बुलेंस और चिकित्सा टीम भेजी है. उधर भेडों के मरने से 7-8 लाख का नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. नुकसान के बाद हताश भेडपालक आत्महत्या तक करने पर आमादा थे. ऐसे में अधिकारियों और चिकित्कों ने उनके बेडे पर जाकर ढाढस बंधाया. सरकारी सहायता के प्रावधान का भरोसा दिया. सांसद और विधायकों से इन भेडपालकों की सहायता का निवेदन धनगर समाज ने दिया है. इस समय अमित महात्मे, निखिल घुरडे, श्याम बोबडे, एड. अचल कोल्हे, सुरेश लोथे उपस्थित थे.

Back to top button