अमरावती

बंद मकान से 70 हजार रुपए की चोरी

अमरावती /दि.16– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के हरिगंगा ऑयल मिल के पास सीताराम बाबा कालोनी में रहने वाले अंकुश अनंत पुसदकर ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे उनके रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के कारण मुंबई ले गये थे. 11 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाली महिला ने उनके रिश्तेदार को फोन पर बताया कि, तुम्हारे घर का दरवाजा खुला है. चोरी होने का संदेह है. तब शिकायतकर्ता अंकुश 12 दिसंबर को घर लौटे. देखा तो दरवाजे का ताला कुंडा टूटा हुआ था. आलमारी में रखे 60 हजार, 1 हजार की घड़ी, 9 हजार की सोने की अंगूठी ऐसा 70 हजार रुपए का माल चोरी हो चुका था. इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा 454, 357, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है.

Back to top button